Morena News : पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा

Amit Sengar
Published on -

Morena Former MLA Serious Allegations Against The Police News : पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम मुद्गल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि माता बसैया थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने गणेशपुरा की रहने वाली महिला और उनकी दो बेटियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। और उसके साथ दुष्कर्म किया जब इसकी शिकायत पीड़ित महिला व उसके पति द्वारा थाने में की गई। उसके बाद भी माता बसैया थाना प्रभारी के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, महिला के पति ने एसपी और थाना प्रभारी को कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है।

पीड़िता के पति ने पूर्व विधायक से लगाई मदद की गुहार

बात दें कि महिला का पति मदद की गुहार लगाने के लिए पूर्व विधायक के पास पहुंचा और कहा कि माता बसैया थाना प्रभारी के द्वारा महिला और उसकी बच्ची को ले जाने के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके बाद पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी को फोन किया लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपी को पकड़कर कुछ देर बाद पैसे लेकर छोड़ दिया गया।

ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाते हुए कहा की शादी समारोह के दिन बैरियल से लेकर अंबाह बाईपास तक शहर में जाम लगा हुआ था लेकिन पुलिस की कोई भी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके लिए एसपी को भी सूचना दी गई लेकिन एसपी साहब का जवाब था कि मैं बैठ कर बात करता हूं, हर थाने में लूट मची हुई है। जौरा थाने क्षेत्र में बलात्कार हुआ था फरियादी महिला रिपोर्ट लिखाने थाने में पहुंची, लेकिन महिला को थाने से बार-बार लौटा दिया गया। इसकी सूचना एसपी साहब को भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मामले को पूर्व विधायक ने संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के पास भेजा तो पुलिस के द्वारा 50,000 की रिश्वत लेकर मामला दर्ज किया गया।

भाजपा वरिष्ठ नेता ने सीएम तक की शिकायत

शहर की स्थिति यह है कि सरेआम शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकर रोकने टोकने वाला कोई भी नहीं है, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक कर चुके है लेकिन उसके बावजूद भी सत्ता में बैठे अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी पर भी तंज कसते हुए कहा कि टीआई फोन नहीं उठाता और वसूली का तांडव मचाये हुए है, बड़े आराम से मुहँ में पान चबाकर लार टपकाता हुआ बड़े आराम से वसूली को अंजाम दे रहा है, उसको किसी का डर और भय नहीं हैं यह कप्तान की निगाहों के सामने हैं लेकिन कोई भी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News