Morena News : अस्पताल बना जंग का मैदान, आपस में ही भिड़े डॉक्टर, थाने तक पहुंचा मामला
इस पूरे मामले में अब सीबीएमओ डॉ. नीरज शर्मा ने थाने पहुंचकर शैलेंद्र सिंह तोमर पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
Morena News : मुरैना जिले का पोरसा अस्पताल पिछले ढाई महीने से जंग का मैदान बना हुआ है। आए दिन डॉक्टरों के बीच झगड़े के मामले सामने आ रहे है। यही नहीं यह मामले थाने तक जा पंहुचा है। दरअसल, सीबीएमओ और डॉ. शैलेंद्र सिंह तोमर के बीच विवाद हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में अब सीबीएमओ और डॉ शैलेंद्र सिंह तोमर ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा डॉक्टर ड्यूटी पर भी नहीं पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं। अस्पताल में बांड वाले डाक्टरों के सहारे मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पोरसा अस्पताल में डॉक्टरों और सीबीएमओ डॉ. नीरज शर्मा के साथ लंबे समय से विवाद की स्थिति बन रही है। पिछले दिनों ही जन्म प्रमाण पत्र न बनने पर डॉक्टर आमने सामने आ गए थे, इसके बाद थाने भी पहुंचे थे।
यह है मामला
बता दें कि अस्पताल में डॉ. नीरज शर्मा और डॉ. शैलेंद्र सिंह तोमर के बीच ही खासी झड़प हुई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डॉक्टर एक दूसरे को गालियां देते हुए नजर आ रहे है। इस बीच वहां बैठे लोग इस झगड़े को देख रहे है। जिसमें दोनों ही एक दूसरे से तेज आवाज में बात करते नजर आ रहे हैं। इस झगड़े की मूल वजह पिछले दिनों लंबे समय से विभिन्न बातों को लेकर चली आ रही गरमा गरमी को बताया जा रहा है।
संबंधित खबरें -
इस पूरे मामले में अब सीबीएमओ डॉ. नीरज शर्मा ने थाने पहुंचकर शैलेंद्र सिंह तोमर पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। वहीं डॉ शैलेंद्र सिंह तोमर ने भी नीरज शर्मा और चार प्राइवेट लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। नीरज का कहना है कि डॉक्टर लगातार बदतमीजी कर रहे हैं। पहले भी हाथ उठा चुके हैं जिससे इनके हौसले बुलंद है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट