Morena News: इंटरसेप्टर के प्रभारी ने सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना में आज इंटरसेप्टर के प्रभारी ने सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार बता दें कि यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर के नेतृत्व में इंटरसेप्टर कार के प्रभारी रोहित सिंह के द्वारा टीम के साथ नेशनल हाईवे पर चार पहिया वाहनों का सिकरौदा नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी के चलते बीमार महिला की मौत

तभी सामने से आ रहे कार चालक को रोककर जब डिग्गी की तलाशी लेने की कोशिश की गई तो चालक कार की स्पीड बढ़ाकर कार भगाकर ले गया। तभी यातायात सूबेदार रोहित सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपी सहित कार को जप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें – Cricket News: औसत से नीचे रेटिंग कब मिलता है किसी स्टेडियम को, यहाँ जानें

बता दें कि कार में 14 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी की भरी हुई थी। जिसकी कीमत करीब गाड़ी सहित 9 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह शराब राजस्थान से भरकर ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। तभी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर गाड़ी को पकड़ कर आरोपियों सहित शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई यातायात सूबेदार की टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News