Morena News : पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, लाखों रुपये के गहने बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चार चोरों के कब्जे से 10 तोले सोने के आभूषण बरामद कर लिए है। जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपए बताई जा रही है।

morena news

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बागचीनी थाना पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार चोरों के कब्जे से 10 तोले सोने के आभूषण बरामद कर लिए है। जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपए बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, देवरी गांव में 21 दिसंबर 2023 को धर्मपाल यादव के घर से 20 लाख रुपए कीमत के गहनों की चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत बागचीनी पुलिस से की थी। पुलिस चोरी की सूचना के बाद सात महीने से चोरो की तलाश कर रही थी। लेकिन सफलता नही मिल रही थी। आखिरकार पुलिस को चोरो को पडकने में कामयाबी मिली है। सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। थाना प्रभारी बागचीनी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना में शामिल आरोपी को मुंगावली तिराहे के पास देवरी रोड पर देखा गया है।

morena news

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बागचीनी द्वारा मय फोर्स मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई तो मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो व्यक्ति द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। चोरी किए गए माल में से कुछ सामान अपनी पत्नी को देना बताया, जिसके उपरांत आरोपी की निशानदेही में घटना में शामिल दोनों आरोपियों व आरोपी की पत्नी (सह आरोपिया) को ग्राम देवरी से गिरफ्तार कर आरोपीगण से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा भी अपना जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपीगण के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका-08 सोने की चूडी, 03 हार, 02 अंगूठी, 01 जोडी कान के झुमके कुल मशरूका कीमती करीबन 6.50 लाख रूपये का बरामद किया गया, शेष चोरी गए मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News