Morena News : किसान के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर 95000 लूट कर भागे बदमाश, फरियादी ने एसपी और आईजी को दिया आवेदन
किसान सरसो बेचने के बाद वापस अपने घर जा रहा था तो 10 -15 लोगों ने मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की और 95000 लूट कर भाग गए।
Morena Robbery News : मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है यह मामला पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां किसान सरसो बेचने के बाद वापस अपने घर जा रहा था तो 10 -15 लोगों ने मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की और 95000 लूट कर भाग गए।
यह है मामला
बता दे कि कोटरा मील में सरसों बेचने के बाद वापस किसान अपने परिवार के साथ घर की तरफ जा रहा था तभी पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के मरा और हीरामन के जंगलों में कुछ लोगों ने फरियादी ठाकुर लाल के साथ मारपीट की और थैले में रखे 95 हजार रुपए लूटकर भाग गए। फरियादी के द्वारा बताया गया कि उसने एक लाख रुपए की सरसों बेची थी उसमें से 5 हज़ार का गाड़ी में डीजल डलवा लिया और उसके बाद 95000 बैग में रखे हुए थे। जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और 95000 लूट कर भाग गए।
संबंधित खबरें -
फरियादी ने एसपी और आईजी को दिया आवेदन
बताया गया है कि रुपए लूटने वालों में 3 लोगों को उनके परिवार वालों ने पहचान कर ली है। जब इसके बारे में पहाड़गढ़ पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और फरियादी ग्वालियर आईजी के पास पहुंचा और कार्रवाई के लिए आईजी ऑफिस और एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर के द्वारा बताया गया कि फरियादी उनके पास आवेदन लेकर नहीं पहुंचे अगर आवेदन लेकर आता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट