मुरैना, नितेन्द्र शर्मा। (Morena News) मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बनायी जाती है और बिकती भी है। कुछ ऐसा ही मामला मुरैना जिले से आ रहा है। यहां पर कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शराब माफिया प्रशासन की नाक के नीचे बेखौफ होकर शराब बनाने का कार्य कर रह हैं। यह अवैध कारोबार अब शहर में ही नहीं बल्की गांवो-गांवो तक पनप रहा है।
यहाँ भी पढ़ें- Mandi bhav: आलू और लहसुन मे दिखी नरमी तो प्याज हुआ मजबूत, जानें 8 फरवरी 2022 के Today’s Mandi
चैंकाने वाली बात तो यह है कि शराब माफिया इतने ज्यादा चौकन्ने हैं कि पुलिस की तह में ही इस शराब का निर्माण कर रहे हैं। दरअसल जेल में अवैध एवं कच्ची शराब बनाई जा रही है क्योंकि यहां पर आसानी से पुलिस एवं आबकारी विभाग नहीं पहुंच पाता है तो माफियाओं ने गांव का ही साहारा ले लिया है। कुछ इस तरह का मामला अंबा तहसील में देखने को मिला।
यहाँ भी पढ़ें- Indore News – पावडर की निकली हवा, धोने पड़े बर्तन होटल में कुछ दिन पहले मचाया था उत्पात
खबर है कि अंबा तहसील के गांव में पुलिस ने जब दबिश दी तो 7 हजार लीटर से अधिक का लहान निकाला साथ ही 200 लीटर बनी हुई कच्ची शराब बरामद हुई। गंदी नालियों, खेतों तथा घरों के परिसर में खुदाई की गई तो कुछ इस तरह के मंजर सामने आए और तब पता चला की गांव की जमीन ही शराब उगल रही है। इस खुदाई में लहान के 35 ड्रम तथा 1 ड्रम कच्ची शराब का निकाला गया।
यहाँ भी पढ़ें- Bhind News – दबोह कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा ताला, इलाज नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान
अम्बाह के गांव में अब पुलिस कार्यवाही कर रही है जहां जेसीबी की मदद से अवैध शराब को बरामद किया गया एवं इसके कारोबार से जुड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी आशुतोष बागरी ने पूरे जिले में कच्ची और अवैध शराब को पकड़ने के लिए खबरी को लगा रहा है और जहां से सूचना प्राप्त होती है वहीं पुलिस बल दबिश देने पहुंच जाती है।