मुरैना, जितेंद्र शर्मा। मुरैना ( morena) जिले में पटवारी और अधिकारी आम जनता का शोषण करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला सबलगढ़ तहसील में सामने आया जिसमें पटवारी ने भूस्वामी की भूमि का नामांतरण कराने के लिए रिश्वत की मांग पूरी ना होने पर नामांतरण में बड़ी धांधली की। सबलगढ़ तहसील के हल्का कुतघान में एक प्लॉट योगेंद्र कुमार पाठक पुत्र बैजनाथ पाठक ने वर्ष 2016 में लटूरी कुशवाहा पुत्र विष्णु कुशवाह से खरीदा था। जिसका नामांतरण तहसीलदार सबलगढ़ ने 1125 वर्ग फुट स्वीकार किया था।
यहां भी देखें- MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, इन जिलों को मिलेगा लाभ, रिपोर्ट होगी तैयार
परंतु पटवारी विनोद कुलश्रेष्ठ द्वारा खसरे में दर्ज करने की एवज में ₹10000 रिश्वत की मांग की गई।पीड़ित द्वारा पैसे ना दिए जाने पर कुतघान हल्का में पदस्थ पटवारी विनोद कुलश्रेष्ठ ने 1125 वर्ग फीट भूमि की जगह योगेंद्र कुमार पाठक पुत्र बैजनाथ पाठक के खाते में 915 वर्ग फुट दर्ज करा दी। जो कि गलत है। जबकि प्रार्थी रजिस्ट्री के अनुसार 1125 वर्ग फुट जमीन है।
यहां भी देखें- MP News : IPS संवर्ग के अधिकारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
ऊपर से पटवारी पर कार्यवाही करने की बजाय राजस्व विभाग का अमला पटवारी को बचाने में लगा हुआ है। जबकि फरियादी के द्वारा कलेक्टर मुरैना को शपथ पत्र मैं अवगत कराया गया है कि हल्का पटवारी विनोद कुलश्रेष्ठ के द्वारा ₹10000 की मांग की गई थी, मांग पूरी नहीं करने पर पीड़ित व्यक्ति को 1125 वर्ग फुट की जगह 9 15 वर्ग फुट जमीन का नामांतरण कर दिया जबकि इस विषय पर तहसीलदार सुब्रता त्रिपाठी सवालों के जवाब से कन्नी काट रही है।
यहां भी देखें- MP News: पेंशनरों को बड़ी राहत, नई व्यवस्था लागू, पेंशन में ऐसे मिलेगा लाभ
जिला कलेक्टर बी कार्तिकेय इससे पहले भी इस तरह के मामलों का सामना कर चुके हैं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए।