मुरैना : पत्थर माफियाओं ने वन चौकी पर फायरिंग करते हुए फेंका देशी बम, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरैना,संजय दीक्षित। रेत माफियाओं के बाद चंबल अंचल में अब पत्थर माफिया भी हावी होता नजर आ रहा है। एक ऐसा ही नजारा आज बानमोर थाना इलाके के पहाड़ी गांव के पास अवैध पत्थर की खदान पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने फायरिंग कर हमला बोल दिया। और अवैध पत्थर का उत्खनन करने वाले पत्थर माफिया जब जेसीबी और मशीनों को खदान से निकालकर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने एक आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया हैं।

यह भी पढ़े…बढ़ते कोरोना केस पर सीएम शिवराज की बड़ी बैठक, अधिकारियों को मिले निर्देश- शीघ्र लागू हो ये व्यवस्था


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”