मुरैना,संजय दीक्षित। न्यायालय में पेशी पर आए पिता की हत्या के आरोपी को एक युवक ने अपने भाई व तीन साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। सभी परिजन युवक को अंबाह स्वास्थ्य लेकर पहुंचे जहा से डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए मुरैना (morena) जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मुरैना से घायल युवक को ग्वालियर के लिए 108 एंबुलेंस रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़े…MP के किसानों के लिए बड़ी खबर, CM बुधवार को खातों में ट्रांसफर करेंगे राहत राशि
जानकारी के अनुसार बता देंगे अंबाह थाना क्षेत्र के बसई गांव में 2014 में श्रीकृष्ण बघेल की हत्या की गई थी। जिसमें रतन वसई गांव के ही गरीबा पुत्र दयाराम बघेल व पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस हत्या के बाद गरीबा बघेल अपने परिवार के साथ दिल्ली में जाकर बस गया। सोमवार को इस मामले में तारीख पेशी के लिए गरीबा बघेल भी आया था। कोर्ट में पेशी के बाद शाम 4:30 बजे के करीब समाधिया कॉलोनी की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में मृतक श्रीकृष्ण बघेल के दो बेटे विजेंद्र बघेल व रामचित्र बघेल ने अपने साथी सचिन बघेल, मुकेश बघेल व महेंद्र बघेल के साथ मिलकर घेरते हुए कट्टे से फायर कर दिया। जिससे गोली गरीबा बघेल के हाथ के बाजू में जा लगी। जिससे गरीबा बघेल घायल हो गया।
यह भी पढ़े…MP Transfer : गृह विभाग ने इस वरिष्ठ अधिकारी को किया मुख्यालय पदस्थ
घायल गरीबा को अंबाह थाने से जिला अस्पताल मुरैना के लिए भेज दिया जहां से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। घायल गरीबा के भतीजे नरेंद्र बघेल की शिकायत पर अंबाह थाने में विजेंद्र, रामचरित्र, मुकेश, महेंद्र व सचिन बघेल के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।