मुरैना : शहर के बीचों बीच स्थित एसबीआई के एटीएम पर चोरों ने किया हाथ साफ

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। शहर में गुंडागर्दी व चोरी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है कभी दुकानों में चोरों द्वारा हाथ साफ किया जा रहा है कभी शहर के बीचों-बीच एटीएम पर हाथ साफ कर दिया जाता है कुछ इसी प्रकार का प्रकरण आज आज शहर में ऐसी जगह देखने को मिला जोकि इतनी व्यस्त है अगर आदमी चाहे तो दिन में क्या रात को भी वहां से कोई सामान नहीं चुरा सकता क्योंकि शहर की इस रोड पर तीन बैंक और ना जाने कितने कोचिंग इंस्टिट्यूट दिन-रात चल रहे हैं कि यहां पर भीड़ सुबह 5:00 बजे से शुरू होती है और रात को 11:00 बजे तक रहती है।

यह भी पढ़े…आज से शुरू हो चुका है पुष्य नक्षत्र , व्यापार के लिए होता है बहुत शुभ

मामला है थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के मिल एरिया रोड पर स्थित एसबीआई बैंक का यह एटीएम पुरानी निजी आरटीओ बिल्डिंग में स्थित है यहां पर बैंक की तरफ से कोई भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं गर्मियों में यह एटीएम पशुओं के लिए छांव का काम करता है आज दिनदहाड़े इस एटीएम को काटकर अज्ञात चोर लाखों रुपए लेकर फरार फरार हो गए। स्थानीय निवासियों के सूचित करने पर कोतवाली पुलिस मौके पर स्काउट डॉग लेकर मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े…Air India CEO : इल्कर आयसी बने एअर इंडिया के नए सीईओ

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में पाया गया की अज्ञात चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए सिटी कोतवाली पुलिस चोरों के तलाश में जुटी हुई है ऐसी बात से मालूम पड़ता है किस शहर में स्थित बैंक प्रशासन अपने सामान की व पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा कर रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News