कलेक्टर ने अवैध उत्खनन एवं रेत परिवहन रोकथाम के लिए ड्रोन कैमरे उपयोग करने के दिए निर्देश

संजय दीक्षित।मुरैना

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव, वनमण्डलाधिकारी बृजेश झा ने अवैध उत्खनन एवं रेत परिवहन की प्रभावी रोकथाम के लिये संयुक्त जांच दल को वीडियोग्राफी एवं ड्रोन कैमरा का उपयोग करने के निर्देश दिये है। ड्रोन कैमरा की व्यवस्था के लिये डी.एफ.ओ. को प्रभारी अधिकारी बनाया है। सैटेलाइट इमरजेंसी के माध्यम से रेत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन भण्डारण पर रोक लगाने के लिये राष्ट्रीय सूचना केन्द्र को पत्र लिखा गया है।बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कम से कम माह में एक बार टास्कफोर्स की कार्यवाही होना अनिवार्य है, जिससे जिले में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिले। कलेक्टर ने कहा कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की कार्यवाही का विवरण प्रतिमाह विभाग वार पृथक-पृथक तैयार करना चाहिये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News