मुरैना, नितेन्द्र शर्मा। Morena News अब तक त्योहारों के सीजन में ही नकली मावा व पनीर की खबरे आती रहती थी। लेकिन इन नकली खाद्य सामग्री का व्यवसाय इतना अधिक बढ़ गया है कि इसे हर रोज मार्केट में उतारा जा रहा है। प्रशासन एक पर कार्रवाही करता है तो दूसरा मार्केट में आने के लिए तैयार रहता है। शहर में खाद्य सामग्री के रूप में इतना नकली सामान बिक रहा है कि ग्राहक असली और नकली में पहचान ही नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें- Sehore News : सरकारी स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सोशल मीडिया से हुआ मामला उजागर
शहर में बड़ी संख्या में फैले नकली खाद्य सामग्री से आम जन के बीच में कई तरह की बीमारियां पनप रही हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी इन नकली खाद्य सामग्री के निर्माण व बेचने को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाही कर रहा है। एक ऐसा ही मामला मुरैना के नूराबाद में सामने आया है जिसमें मुरैना से भोपाल जा रहा चार लाख रूपये का पनीर पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- Sehore News : कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए 5 बदमाश, मामला दर्ज
नूराबाद पुलिस ने हाइवे पर चैकिंग के दौरान कार्रवाही करते हुए इस पनीर की खेप को पकड़ा है। पुलिस की सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन दल मौके पर पहुंचा। फिलहाल पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एक लोडिंग वाहन में 41 पेटियों में लगभग 1800 किलो पनीर छुपाकर ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- MP News : प्रदेश के स्वच्छ प्रतिष्ठानों का हो गया फैसला, 14 फरवरी को होगा सम्मान
पुलिस ने कार्रवाही करते हुए पनीर को जब्त कर उसे उसके मालिक को ही दे दिया। बताया जा रहा है कि मुरैना के हिमांशु बंसल को यह पनीर सौंपा गया है। जांच के परिणाम आने के बाद ही इस पर कार्रवाही की जाएगी। जिले में और जिले से बाहर दूसरे राज्यों से इतनी ज्यादा तादाद में नकली मावा आ रहा है कि प्रशासन को इसके लिए बहुत सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है।