पुलिस ने पकड़े शातिर बदमाश, आरोपियों से की 12 लाख की 24 मोटरसाइकिल जब्त, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मुरैना, संजय दीक्षित

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाहा की टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए अवैध हथियार सहित शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी गई 12 लाख रुपए कीमत की 24 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। साथ ही अंतरराज्यीय चोर एवं बदमाशों के कब्जे से दो अवैध कट्टे, मय कारतूस, एक कुल्हाड़ी भी जप्त की गई है।

जौरा थाने में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया और जोरा थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक ने टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को पकड़ा है, साथ ही उनके पास से अवैध हथियार जब्त किए है। पकड़े गए बदमाशों में बंटी कुशवाह, छुटल्ली कुशवाह, ब्रजराज कुशवाहा को डकैती की योजना बनाते समय घेराबंदी कर न्यू स्टेडियम जौरा के पास से पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके साथी विनोद पुत्र रमेश कुशवाहा, प्रवीण पुत्र रमेश कुशवाह निवासी पिपरसा थाना सिविल लाइन मुरैना, रामप्रीत गुर्जर लोहगढ़ हाल कैथोदा महूरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है। जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों से सघन पूछताछ में आरोपियों द्वारा पूर्व में कस्बा जोरा, सुमावली ,मुरैना ,अंबाह, पोरसा, बानमोर आदि थानों एवं ग्वालियर शिवपुरी, धौलपुर शहर से संगठित रूप से ग्रुप बनाकर मोटरसाइकिल चोरियां करना स्वीकार किया गया हैं।

इस प्रकार अलग-अलग स्थानों से कुल 24 मोटरसाइकिल बरामद की है । पूछताछ के दौरान जौरा कस्बे में मोटरसाइकिलों की चेसिस बदलना भी स्वीकार किया हैं। जौरा कस्बे के निवासी मैकेनिक फिरोज खान पुत्र राजू खान इस्लामपुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त मैकेनिक की दुकान से 4 चैसेस इंजन व अन्य पार्ट जप्त किए गए। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News