मुरैना : गरीबों को बांटने के लिए घुन लगा चावल, पशुओं को खिलाने के लायक भी नहीं

मुरैना, संजय दीक्षित। कोरोना काल में भी गरीबों को बटने वाले चावल में सरेआम धांधली की जा रही है। मुरैना रेलवे स्टेशन पर हजारों क्विंटल चावल की रैक सड़ी हुई खुली हुई बोरों में पैक रखी हुई है। जिले की पीडीएस दुकानों पर बटने के लिए चावल की रैक मुरैना स्टेशन पर आई है। लेकिन यह चावल इतना घटिया स्तर का है कि लोगों के खाने लायक तो दूर पशुओं के खिलाने के लायक भी नहीं है। चावल पूरी तरह से काला पड़ा हुआ है यह कितना गुणवत्ता हीन हैं इसे देखने से ही पता चलता है कि चावल को गोदामों में भेजने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद इसे गरीबों को वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- रिटायर्ड एसआई ने नाबालिग पोती की सहेली के साथ किया दुष्कर्म, फरार


About Author
Avatar

Prashant Chourdia