Morena-Outstanding Consumers’ Property will be Attached : एक लाख से अधिक के बकायादार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए बिजली कंपनी उनके मकान, दुकान, फैक्ट्री एवं कृषि भूमि को अपने कब्जे में लेकर कुर्क करने की कार्यवाही करेगी। इसके लिए तहसीलदार, सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्रियों ने डिफाल्टर लोगों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।
300 करोड़ की वसूली के लिए बिजली कंपनी की एक लाख रुपए से अधिक के बकायेदारों की सूची तैयार
बता दें कि मुरैना जिले में करीब 300 करोड़ की वसूली के लिए बिजली कंपनी ने एक लाख रुपए से अधिक के बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। इसमें घरेलू उपभोक्ता, गैर घरेलू, कृषि पंप उपभोक्ता व फैक्ट्री मालिकों पर बकाया राशि के नोटिस तैयार कराए जा रहे हैं। वहीं जिन किसानों पर बिजली बिल का पैसा बकाया है उनकी कृषि भूमि के खसरा की जानकारी लेने के बाद क्रय विक्रय नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि खातेदार के डिफाल्टर होने की दशा में जमीन को कुर्क किया जाएगा। इसी प्रकार चल अचल संपत्तियों के डिटेल निकाले जा रहे हैं, ताकि उनकी बिक्री पर रोक लगाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। उपभोक्ताओं को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट