Morena Firing Update : मुरैना में कल खुलेआम हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दरअसल, जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भिडोसा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। पहले लाठियां निकली फिर घरों से बंदूकें निकल आई, बंदूक हाथ में आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बता दें कि मृतकों के परिजन थाने में जाकर पुलिस से गुहार लगाते रहे और पुलिस स्टाफ ना होने का बहाना लेकर बचती दिखाई दी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल
दरअसल, गोली लगने के बाद फरियादी सिहोनिया थाने पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा। इस वीडियो में पुलिसकर्मी कहते दिखाई दे रहे हैं कि, जितने भी मर रहे हैं उनको मर जाने दो थाने में स्टाफ नहीं है। वहीं, कल घटना के बहुत देर बाद पुलिस फोर्स इकट्ठा हुआ और करीब 1 घंटे बाद गांव पहुंचा। इधर, परिजनों की मांग है कि सरकार मृतकों के बच्चों का भरण-पोषण से लेकर पढ़ाई तक का जिम्मा उठाए। साथ ही, आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि सरकार ने ग्रामीणों की मांगों को स्वीकृति दे दी हैं। जिसके तहत, बच्चियों की शादी के लिए पांच-पांच लाख रुपये, 5 शास्त्र लाइसेंस शासकीय योजनाओं का लाभ मृतकों के परिवार को दिया जाएगा। वहीं, प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
तीन की अस्पताल में मौत
गजेन्द्र सिंह तोमर, वीरभान सिंह तोमर के परिवारों में वर्ष 2013 में ही आपसी रंजिश को लेकर झगडा हुआ था। जिसका बदला लेते हुए कल गजेन्द्र सिंह के परिवार पर आरोपी पक्ष वीरभान सिंह एवं सोवरन सिंह के लड़के भूपेन्द्र अजीत समेत अन्य लोगों ने बंदूक, कट्टों एवं लाठी डंडों से अचानक हमला कर दिया। जिसमें गजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश तोमर, संजू तोमर तीनों की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा, घटना में गजेन्द्र सिंह की बहू केशकली, बबली, मधू को भी गोली लगी। जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट