मुरैना, संजय दीक्षित। आगामी विधानसभा चुनाव (mp byelection 2020) को देखते हुए मुरैना (Morena) में अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों पर स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ के लिए मुरैना (Morena) पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया(SP Anurag Sujaniya) के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी तारमत्म्य में थाना प्रभारी चानना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थाई वारंटी सोनू जाटव, जाटव निवासी गडोरा पुरा थाना सिविल लाइन जिला मुरैना (Morena) शमशाबाद, जिला आगरा उत्तर प्रदेश में अपने घर पर आया हुआ है ।इसी सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के द्वारा किशन सिंह के नेतृत्व में टीम को भेजकर तस्दीक हेतु रवाना किया गया।
जहां मौके पर पहुंचकर स्थाई वारंटी सोनू जाटव पुत्र वेदरिया जाटव निवासी गडोरा पुरा थाना सिविल लाइन को शमशाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (SP Anurag Sujaniya) ने बताया कि सोनू जाटव एक शातिर चोर ,लुटेरा किस्म का अपराधी हैं और लुटेरी गैंग का सदस्य रहा है। जितना माहिर चोरी व नकबजनी में उतना ही माहिर अपना नाम बदलने पर भी हैं।
कई जगह अपने नाम मंजू, संजू, सोनू, मनोज, बताकर छुपता रहा है। इसके विरुद्ध थाना कोतवाली मुरैना में नकबजनी, डकैती जैसे कई स्थाई वारंटी 2010 से पेंडिंग है। आरोपी करीब 10 साल से लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी जैसे मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरी टीम को ₹10,000 देने की घोषणा की गई है।