चंबल में रेत माफिया का पुलिस पार्टी पर हमला, महिला टीआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, वर्दी फाड़ी, जब्त ट्रॉली लूटी

Madhya Pradesh Sand Mafia Attack on Police Party in Chambal : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में  बेखौफ रेत माफियाओं ने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया, रेत माफियाओं ने आरक्षक की मौके पर जमकर मारपीट कर कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी को फाड़ डाला, माफियाओ के हमलें में थाना प्रभारी सहित चार आरक्षक घायल हो गए। घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित माता का पुरा गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना शनिवार की है। मुरैना रेत माफियाओ के लिए कुख्यात है, इसी जिलें में इन माफियाओ ने कारवाई के दौरान आईपीएस नरेंद्र कुमार की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़े, महिला थाना प्रभारी घायल 

दरअसल एसपी के निर्देश के बाद सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली  माता का पुरा गांव के पास दबिश देकर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने लेकर आ रही थी, कि तभी बीच रास्ते में तभी आधा दर्जन हथियारबंद माफिया मोटर साइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठे आरक्षक से मारपीट करते हुए उसे नीचे धकेल दिया और माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। इसी बीच इन बदमाशों को रोकने का प्रयास थाना प्रभारी और उनकी टीम ने किया, लेकिन बदमाशों ने उन पर ही हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की जिससे पुलिस कर्मी सकते  में आ गए और इधर उधर भागने लगे, इसी भागा दौड़ी में थाना प्रभारी रूबी तोमर तार फेंसिंग में उलझकर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उनके हाथ में चोट आ गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिटाई के बाद कुछ पुलिसकर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए। जैसे ही पुलिस पार्टी की खबर एसपी आशुतोष बागरी को लगी उन्होंने फौरन पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचाया, लेकिन तब तक हमलावर माफिया फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने करीबन आधा दर्जन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News