सुनील कुमार पांडे बने मुरैना के नए पुलिस अधीक्षक, मृतकों की संख्या 22 पहुंची

मुरैना, संजय दीक्षित। सुनील कुमार पांडे को मुरैना का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सुनील कुमार पांडे (2009 बैच) को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि मुरैना (Morena) में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से  21 ग्रामीणों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने लापरवाही बरतने के चलते मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा (Morena Collector Anurag Varma ) और एसपी अनुराग सुजानिया (Morena SP Anurag Sujania) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। वहीं एसडीओपी (Morena SDOP) को भी निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है। मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है,फिर भी घटना दुखद है। कलेक्टर और एसपी हटाने के निर्देश दिए है । पूरे मामले की जांच होगी, ऐसे मामलों में अगर कलेक्टर एसपी दोषी होंगे, एक्शन लिया जाएगा। मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता। प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ।आबकारी अमला पर्याप्त हो। रिक्त पद भरें,शराब व्यवसाय पर कड़ी निगरानी हो।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।