MP Board: कक्षा 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, नकल रोकने मंडल ने बनाई खास योजना, इस बार ऐसी रहेगी व्यवस्था, फरवरी में एग्जाम

नई व्यवस्था के तहत, नकल रोकने के लिए माशिमं ने प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 250 परीक्षार्थियों को ही शामिल करने के निर्देश दिये हैं।

Pooja Khodani
Published on -
cg Board Exam

MP Board 10th 12th 2024 :  मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एक तरफ MPBSE ने जनवरी में होने वाली प्री बोर्ड और फरवरी मार्च में होने वाली मुख्य परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है ,वही दूसरी तरफ परीक्षा में नकल रोकने के लिए नई योजना बनाई है। नई व्यवस्था के तहत, नकल रोकने के लिए माशिमं ने प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 250 परीक्षार्थियों को ही शामिल करने के निर्देश दिये हैं, ऐसे में प्रदेशभर में 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे ।

खास करके उन स्कूलों को केंद्र बनाने को कहा गया है जहां पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, बिजली, इंटरनेट, CCTV कैमरों की सुविधा हो। जिला पंचायत CEO को परीक्षा केंद्र तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ऐसे में वे जिला शिक्षा अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ मिलकर प्रस्तावित केंद्रों का जायजा लेंगे और फिर प्रस्ताव तैयारी कर मंडल को भेजा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगेगी।

बोर्ड परीक्षा में मोबाइल की अनुमति नहीं

  • बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके तहत केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित कोई भी स्टाफ मोबाइल नहीं रख सकेंगे।
  • अगर किसी के पास मोबाईल पाया जाता है तो संबंधित थाना क्षेत्र में उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज होगा।संशोधित विधेयक में प्रतिबंध के बावजूद केंद्र में मोबाइल ले जाने पर 10 वर्ष तक कैद की सजा का प्रविधान प्रस्तावित किया गया है।
  • इसके लिए परीक्षा अधिनियम में संशोधन विधेयक बनाया गया है जो 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संशोधन का आधार भारत सरकार के सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को बनाया गया है।

MP Board: जनवरी 2025 में Pre Board Exam

शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की जारी समय-सारणी के अनुसार, 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकि 12वीं का पहला पेपर भौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र का होगा।

MP Pre Board 10th Time table 2025

  • 16 जनवरी 2025 को हिन्दी
  • 17 जनवरी 2025 को सामाजिक विज्ञान
  • 18 जनवरी 2025 को संस्कृत
  • 20 जनवरी 2025 को अंग्रेजी
  • 21 जनवरी 2025 को गणित
  • 22 जनवरी 2025 को विज्ञान

MP Pre Board Exam Time Table 2025

  • 16 जनवरी 2025 को भौतिकी शास्त्र/ अर्थशास्त्र/एनीमल हसबैंडरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फॉर्मिंग एंड फिशरीज/ विज्ञान के तत्व
  • 17 जनवरी 2025 को हिन्दी
  • 18 जनवरी 2025 को अंग्रेजी
  • 20 जनवरी 2025 को गणित/भूगोल
  • 21 जनवरी 2025 को इन्फॉरमेटिकल प्रैक्टिसेस/राजनीति शास्त्र/जीव विज्ञान
  • 22 जनवरी 2025 को रसायन शास्त्र/इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर/ गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
  • 23 जनवरी 2025 को समाजशास्त्र/लेखाशास्त्र/क्राप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर/ शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
  • 24 जनवरी 2025 को संस्कृत

फरवरी-मार्च 2025 के बीच बोर्ड की मैन परीक्षाएं

  • मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का संभावित शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया , इसके तहत प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में आयोजित करवाई जाएंगी।10वीं बोर्ड की मैन परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी।इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले और विज्ञान का पेपर सबसे लास्ट में होगा।
  • 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी ।12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी।अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।इस बार भी एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर तैयार करेगा और मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड किया जाएगा। इन पेपरों की मदद से बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले पेपरों का पेटर्न समझने में आसानी होगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News