MP Board: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा समयसमय पर अपने छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए नए नियम और प्रक्रियाओं को शुरू किया जाता रहता है। अब एक बार फिर बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को एक बड़ी राहत देते हुए उनके लिए कई विशेष सुविधाओं की घोषणा की है। यह कदम उन छात्रों की सहायता के लिए उठाया गया है जो नामांकन, विषय चयन और डाटा सुधार में किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के साथ सुधार की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक पूरा करना होगा। इस घोषणा से छात्रों और प्राचार्यों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
9वीं के छात्रों को मिलेगा सुधार और नामांकन का मौका
कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण सुविधाएं दी हैं। छात्र अपने विषय, माध्यम, नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि और फोटो में त्रुटियों को 500 रुपए के शुल्क के साथ सुधार सकते हैं। जो छात्र इस शैक्षणिक सत्र में पास नहीं हुए हैं, उन्हें भी (A-23) प्रक्रिया के तहत दोबारा स्कूल में जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा, जो छात्र अब तक सत्र 2024-25 में नामांकित नहीं हो पाए हैं, वो तय किए गए शुल्क और 500 रुपए के विलंब शुल्क के साथ अपना नामांकन पूरा कर सकते हैं।
11वीं के छात्रों के लिए सुविधा
कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए भी बोर्ड ने नई सुविधाएं शुरू की है। जिसके तहत विषय, संकाय और माध्यम में संशोधन की सुविधा दी गई है। इसके लिए छात्रों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। अन्य राज्य या बोर्ड के छात्रों को भी 500 रुपए शुल्क और विलंब शुल्क के साथ नामांकन और ग्राह्यता की सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 10वीं में पास हुए और 11वीं में फेल हुए छात्रों को प्रवेश सूची में जोड़ा जाएगा। वहीं, त्रैमासिक, छमाही, प्री-बोर्ड और मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि और संशोधन करने का मौका भी छात्रों को मिलेगा।
प्राचार्यों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
बोर्ड ने प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है कि उनके स्कूल में नामांकित सभी छात्रों का डाटा पूरी तरह सही होना चाहिए। 9वीं और 11वीं के छात्रों का डाटा त्रुटिहीन रहे इस बात पर विशेष जोर दिया गया है। हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं के आवेदन पत्रों में संशोधन की सुविधा नहीं दी गई है। यह निर्णय छात्रों की शैक्षणिक प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए लिया गया है।