MP Board Exam 10th 12th 2025 :मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। होली से पहले मूल्यांकन का कार्ड शुरू होने वाला है। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थियों की 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं को 45 दिनों में जांचना का लक्ष्य है।
उत्तर पुस्तिकाओं के पहले चरण का मूल्याकंन 13 मार्च से शुरू होगा। खास बात ये है कि इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर बारकोड लगाए जाएंगे, जिससे मूल्यांकनकर्ता स्टूडेंट्स की पहचान नही कर पाएंगे।प्रदेश में भोपाल, रीवा, जबलपुर, सागर और इंदौर में बारकोड केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को भेजकर उन्हें एक साथ मिलाया जाएगा और फिर बारकोड लगाया जाएगा। इसके बाद 30-30 उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल बनाकर उन्हें समन्वयक केंद्रों पर भेजा जाएगा।

ऐसी चलेगी मूल्यांकन की प्रक्रिया
- जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी है और 21 मार्च को खत्म होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी।1 मार्च तक जितने पेपर हो चुके है उनका पहले चरण का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू होगा।इसके लिए करीब 5,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
- हाईस्कूल के 6 विषयों के लिए प्रत्येक विषय में करीब 60-60 शिक्षक और हायर सेकेंडरी के विषयों के लिए करीब 30-30 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
- बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन से पहले शिक्षकों को 11 मार्च को दो सत्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।दूसरे चरण का मूल्यांकन 21 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए करीब 40 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
कॉपी जांचने के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जांच सकेंगे। पहले राउंड में उन्हें 30 कॉपी जांचने को मिलेगी, इसके बाद नियमानुसार 15 कॉपी दी जाएगी। कॉपी जांचने के लिए प्रति कॉपी 15 और 12वीं की कॉपी जांचने के 16 रुपए का भुगतान किया जायेगा।
- मूल्यांकन केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। करीब 200 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर ही जैमर लगाए जाएंगे।
- जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक होंगे उनकी कॉपी दोबारा चेक करें।। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी चेक करें मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।
- सभी शिक्षकों को आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी वे इसका उपयोग अवश्य करें जिससे गलती न हो सके।मूल्यांकन के बाद शिक्षक दो से तीन बार नंबर की गणना करें जिससे गलती की गुंजाइश न के बराबर हो।
- अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है तो कॉपी जांचने वाले संबंधित शिक्षक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा और इसके साथ ही उन्हें आगे कॉपियों की जांच के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।
इस बार ऐसी है एमपी बोर्ड में अंक योजना
- नए पैटर्न के मुताबिक , इस बार दो अंक के छोटे प्रश्नों की संख्या ज्यादा तो दीर्घउत्तरीय बड़े प्रश्नों की संख्या कम होंगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे 10वीं में प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं का प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 70 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
- नॉन प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 80 अंक का होगा।जो विषय प्रेक्टिकल वाले हैं उनकी परीक्षा 70 अंकों की होगी और प्रेक्टिकल मार्क्स 30 नम्बर के होंगे