MP Board 5th 8th Exams 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं आज 24 फरवरी सोमवार से शुरू होने जा रही है, जो मार्च तक चलेगी। 5वीं की परीक्षा 1 मार्च 2025 तो आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च 2025 को खत्म होगी। इस बार परीक्षा में सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पहला प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी विषय का है। परीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। हर जनशिक्षा केंद्र के तहत 5 केंद्र स्कूल से तीन किमी के अंदर बना गए है।पिछले साल एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 12,33,688 छात्र बैठे थे, जबकि 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे।
भोपाल में GIS समिट के चलते ऐसी रहेगी मार्ग व्यवस्था
- जीआइएस समिट के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि राजधानी में जिनके परीक्षा केंद्र कार्यक्रम स्थल के आसपास हैं, उन केंद्रों पर बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। ऐसे 12 केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जिनके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
- अगर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे तो उन्हें परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों के आवागमन के लिए स्कूलों से बस की सुविधा भी रहेगी।वही छात्रों को भी परीक्षा से 2 घंटे पहले घर से निकलने को कहा गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश
- प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में वार्षिक परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी । परीक्षा की व्यवस्था को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
- स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिसमें कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाये। परीक्षा की समय-सारणी की जानकारी शालाओं को भी भेजी गयी है।
विद्यार्थियों के लिए प्रमुख बातें
- प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूल ड्रेस में आना होगा।
- परीक्षा हाल में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र लेकर आना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करना है।
- पानी की बोतल साथ में लेकर जाएं।
- परीक्षा केंद्रों पर ओआरएस और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।





