MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ये है मध्य प्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, 12 दुकानों से हुई थी शुरुआत, आज देशभर में है पहचान

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
ये है मध्य प्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, 12 दुकानों से हुई थी शुरुआत, आज देशभर में है पहचान

MP Cheapest Cloth Market: हिंदुस्तान का दिल कहां जाने वाला मध्य प्रदेश कई खूबियों से भरा हुआ है। यहां घूमने फिरने के बेहतरीन स्थान तो मौजूद है ही लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। मध्यप्रदेश में कई ऐसे बाजार हैं जो ना सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के शहरों और देश भर तक अपनी पहचान रखते हैं।

शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता महिलाओं की फेवरेट चीजों में शॉपिंग सबसे पहले नंबर पर आती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे परंपरागत बाजार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां हर वैरायटी के रेडीमेड कपड़े सबसे कम दाम में मिलते हैं। रेडीमेड कपड़ों का यह बाजार उज्जैन में है जिसे वीडी क्लॉथ मार्केट के नाम से जाना जाता है। शहर और इसके आसपास के इलाके से लोग बड़ी संख्या में इस बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।

ऐसा है MP Cheapest Cloth Market

वीडी क्लॉथ मार्केट 1980 में स्थापित हुआ था और उस समय छोटा सराफा में रेडीमेड कपड़ों की सिर्फ 8 से 10 दुकानें हुआ करती थी। धीरे-धीरे यह बाजार बढ़ता गया और आज इस मार्केट में 300 से ज्यादा दुकानें हैं जहां हर वैरायटी की चीज उपलब्ध है। रेडीमेड पेंट शर्ट से लेकर लहंगा चुन्नी और डिजाइनर कपड़ों तक सारा मटेरियल इस मार्केट में होलसेल और खैरची दाम में बेचा जाता है। इस मार्केट में मिलने वाली क्वालिटी को देखकर दूर-दूर से लोग यहां शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं।

शहर की पहचान है VD Cloth Market

वीडी क्लॉथ मार्केट शहर की पहचान बन चुका है। त्योहार हो या फिर शादियों का सीजन या आम दिन यहां हमेशा रौनक बनी रहती है और व्यक्ति को अपनी जरूरत का हर सामान मिल जाता है। इस बाजार से बाहर जाकर चीजें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है। व्यापारी भी अपनी दुकान पर आए ग्राहक को हर चीज उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करते हैं। पहले यहां महिलाओं के परंपरागत परिधान ही बेचे जाते थे लेकिन समय बढ़ने के साथ काफी बदलाव आए हैं और अब यहां पर सभी तरह के रेडिमेड कपड़े मिलते हैं।

प्राचीन समय से व्यापारिक नगरी है Ujjain

आज से नहीं बल्कि प्राचीन समय से ही उज्जैन का नाम व्यापार के क्षेत्र में प्रसिद्ध रहा है। वीडी क्लॉथ मार्केट की छवि लोगों के मन में इस तरह बसी हुई है कि यहां मौजूद 300 दुकान कभी भी खाली नजर नहीं आती है। हर दिन व्यापारी लाखों का व्यापार करते हैं और सीजन के समय में यह मुनाफा और भी बढ़ जाता है। समय के साथ फैशन हर दिन बदलता है इसलिए व्यापारी भी नया नया कलेक्शन अपने ग्राहकों के लिए मंगवाते रहते हैं।

VD Cloth Market की खासियत

वीडी क्लॉथ मार्केट शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह तो है ही इसके अलावा यहां पर हर तरह की सुविधा मौजूद है। यहां पर दो गेट है जहां पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। मार्केट होने के साथ यह रहवासी क्षेत्र भी है। क्लॉथ मार्केट का एक सॉन्ग बना हुआ है जिसमें हर 3 साल में चुनाव करवाए जाते हैं इसके अलावा सोसाइटी का चुनाव हर 5 साल में होता है। चुनाव के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव आदि पदों पर व्यापारियों को चुना जाता है। इस मार्केट में थोक की दुकानों के साथ खेल की दुकानें भी उपलब्ध हैं जो ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करती है।