MP CORONA: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, फिर 100 से ज्यादा नए पॉजिटिव, इन जिलों में बढ़े केस, 780 पार एक्टिव केस

Pooja Khodani
Updated on -
mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन 100 के आस पास केस मिल रहे है।गुरूवार को अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट देखने को मिला है। गुरूवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 7053 जांच में 140 नए पॉजिटिव सामने आए है और 113 मरीज ठीक हुए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 788 पहुंच गई है।

MP: लाखों पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर, राज्य शासन का बड़ा फैसला, पेंशन में मिलेगा लाभ, निर्देश जारी

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13 जिलों में नए संक्रमित मिले है। इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 77 नए मरीज आए है। वहीं, भोपाल में 30, बुरहानपुर में 2, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 8, होशंगाबाद में 1, जबलपुर में 10, खंडवा में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 4, रायसेन में 1, सीहोर में 2, उज्जैन में 2 संक्रमित मिले हैं। बता दे कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 45 हजार 174 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 33 हजार 641 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 745 लोगों की जान जा चुकी है।

हैरानी की बात तो ये है कि पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के बाद केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जुलाई के पहले 7 दिन में औसत 115 पॉजिटिव रोज मिल रहे है।इस महीने के शुरुआती 7 दिन की तुलना में जून के आखिरी हफ्ते में दोगुना मरीज बढ़ रहे हैं। सात दिन में जहां 805 मरीज मिले हैं, वहीं जून के आखिरी हफ्ते में (24 जून से 30 जून तक) 470 मरीज मिले थे।

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 2.4% की वृद्धि, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

पिछले 10 दिन में यह छटवां मौका है जब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से ऊपर रही है।प्रदेश में 788 सक्रिय मरीजों में से 20 रोगी यानी तीन प्रतिशत प्रदेश में निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। वही 14 संदिग्ध मरीज भी भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 140 नए मरीजों में से 106 ऐसे हैं, जिन्हें टीका की एक भी डोज नहीं लगी थीं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News