भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona) की रफ्तार थम नहीं रही है। नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटों में एक बार फिर 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। लेकिन अच्छी बात ये भी 25 मरीज ठीक होकर भी गए हैं। नए मरीजों को मिलाकर इस समय मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 175 है।
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश की कोरोना (MP Corona Update 23 December 2021) संक्रमण दर दशमलव 003 प्रतिशत है जबकि रिकवरी दर 98.6 अभी भी स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 62,542 सैम्पल कोरोना के लिए गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार पूरी तरह चौकस है 60,000 सेम्पल रोज लिए जा रहे हैं कहीं भी कोरोना या उसका नया वैरिएंट ओमिक्रोन सर उठता दिखाई दिया तो उसका फन कुचलने की तैयारी सरकार की है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी चमकी, सोने की चमक हुई कम, जानिए ताजा रेट
गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2021 को 19 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) मरीज मिले थे। इससे पहले 20 दिसंबर को 20 और 21 दिसंबर को 23 नए केस मिले थे। प्रदेश में 22 दिनों में 385 संक्रमित मिल चुके हैं।
ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 19 नए केस आए हैं जबकि 25 लोग ठीक हुए हैं।
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 175, संक्रमण दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।#MPFightsCorona #OmicronVariant pic.twitter.com/Nos9LWEsOY
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 23, 2021