MP Election : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाले हैं। इसको लेकर प्रदेशभर में तेजी से तैयारी की जा रही है। वहीं इंदौर में मतदान के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। हाल ही में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों और वरिष्ठ मतदाताओं को नई सुविधा प्रदान करने के लिए नवाचार किया है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ मतदाताओं को वोट देने के लिए अब घर पर ही सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
दरअसल, वह कई बार मतदान केंद्र तक नहीं आ पाते हैं इस वजह से वह वोट भी नहीं दे पाते हैं लेकिन इस बार एसा ना हो और वो वोट दे इसलिए वोट फ्राम होम सुविधा सभी दिव्यांगों और वरिष्ट मतदाताओं के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बता दे, दिव्यांगों को वोट फ्राम होम की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामाजिक न्याय विभाग और अन्य श्रोतों से ऐसे मतदाताओं की जानकारी जुटाई जा रही है। इतना ही नहीं इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी जुटाने के निर्देश भी दे दिए हैं।
घर बैठे मतदान की सुविधा
जानकारी के मुताबिक, नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पूरे अमले द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार मुहीम चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में में जो भी मतदान के लिए केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें घर बैठे मतदान करने की सुविधा देने का प्रयास भी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा के लिए बीएलओ द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
इसके आलवा विकलांग मतदाताओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिले में ऐसे मतदाता जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग हैं उनकी जानकारी संग्रह कर उन्हें घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाएं। ज्ञात रहे कि पहली बार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को वोट फ्राम होम की सुविधा मिल रही है।
चर्चा में है नया नवाचार
बताया जाता है कि मतदान वाले दिन मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को केंद्र के नक्शा, लोकेशन संबंधी जानकारी और मतदान के संबंध में जानकारी वाली वोटर गाईड भी दी जाएगी। बताया जाता है कि मतदाता पर्ची के साथ यह गाईड उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि मतदाता को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट