Mon, Dec 29, 2025

MP Election : कैलाश विजयवर्गीय के हाथ होगी जनआशीर्वाद यात्रा की कमान! बनाया जा सकता है प्रभारी

Written by:Ayushi Jain
Published:
MP Election : कैलाश विजयवर्गीय के हाथ होगी जनआशीर्वाद यात्रा की कमान! बनाया जा सकता है प्रभारी

MP Election : मध्यप्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में लगातार खिंचा तानी चल रही है। वहीं बीजेपी ने भी चुनावी रणनीति पर चिंतन-मनन करना शुरू कर दिया है। एक सर्वे किया गया जिसके मुताबिक कहा जा रहा है बीजेपी पहले उन इलाकों में जाएगी जो उनके लिए कमजोर है। उन इलाकों पर बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस करेगी। ऐसे में इसके लिए बड़े नेताओं का चयन किया जा रहा है। ताकि वह इसके लिए कमजोर इलाकों ने बीजेपी का वर्चस्व बना सके।

इसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे पहले रखा गया है। उन्हें जनआशीर्वाद यात्रा की कमान सौंपी जा सकती हैं। उसके लिए उन्हें प्रभारी बनाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए अभी तक रोडमैप तैयार नहीं किया गया है। इसी वजह से अभी तक इसकी तारीख पर फैसला नहीं किया जा सका।

जानकारी के मुताबिक, हर विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा निकालते हैं और इसके ही माध्यम से वह जनता तक पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से ही वह लोगों के बीच पहुंचेंगे। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय एक ऐसा नाम है जिन्हें इसके लिए सबसे पहले चुना जा रहा है।

गौरतलब है कि कल भोपाल में कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहे। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में शामिल हुए।