MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही महीने बाकी है। चुनाव से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। दोनों ही पार्टी द्वारा लगातार जनता को अपनी ओर खींचने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कुछ दिनों पहले ही बीजपी द्वारा 39 विधानसभा सीटों उम्मीदवार घोषित किए गए।
वहीं अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी द्वारा भी टिकट को लेकर सिंगल लाइन का प्रस्ताव जारी कर सकती है। दरअसल, आज मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में समिति सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित कर सकती है। लेकिन अगर इस पर सहमति नहीं बनी तो इसकी जिम्मेदारी स्क्रीनिंग कमेटीो और केंद्रीय कार्यालय के ऊपर छोड़ी जा सकती है।
अहम है आज की बैठक
तमाम रिपोर्ट्स के आधार पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। ये बैठक खास होने वाली है, इसमें आज कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके बाद कई नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में कंपैंग करने की अनुमति भी दी जा सकती है।