MP Election : मध्य प्रदेश में 17 नवंबर के दिन विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करवा रहे हैं। इतना ही नहीं सभी नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। इसी बीच आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अपना नामांकन दाखिल करवाया गया है। साथ ही बीजेपी की जीत का बड़ा दावा किया है।
राष्ट्रीय महासचिव ने कमलनाथ और दिग्विजय पर कसा तंज
दरअसल, नामांकन दाखिल करवाने के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि 17 तारीख के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का कहीं अता पता नहीं चलेगा। या फिर ये दोनों लंदन, पेरिस या न्यूयॉर्क में नजर आएंगे, वह धरती पर आपको नहीं दिखेंगे।
इसके अलावा उन्होंने पत्रकार से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर भी तंज कसा है। उन्होंने सिलसिले वार तरीके से एक के बाद एक हमले कांग्रेस और कमलनाथ पर किए। उनका कहना है कि कांग्रेस ने आज जो रैली इंदौर में निकली है वह मायूस नजर आई है। आप बीजेपी की रैली देखें। भारतीय जनता पार्टी की रैली से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है।
भारी बहुमत से जीत का किया दावा
उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है। हम जो वादे करते हैं उनको पूरा करते हैं हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते। उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। आपको बता दें, कैलाश विजयवर्गोय ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को दो तिहाई बहुमत से जीतने का दावा किया है साथ ही यह भी कहा कि हम जनता के साथ रहकर जनता के लिए काम करते हैं।