MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर को हुए। प्रदेशभर में निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। वहीं चुनाव में 20,000 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी इंदौर में लगाई गई। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाई। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेशभर में चुनाव ड्यूटी दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक नवाचार किया गया जिसके तहत सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
यह नवाचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी इंदौर कलेक्टर द्वारा भी दी गई है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के चलते श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए जिला स्तर पर एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी कौन-कौन हैं, इसकी सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर की सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में गत 17 नवंबर को मतदान था, निर्वाचन के दौरान मतदान दलों और अन्य व्यवस्थाओं में 20,000 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी लगे थे।
पहली बार झोका इतना अमला
जानकारी के मुताबिक, चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी करने वाले काम और ड्यूटी निरस्त करने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। लेकिन इस बार पहले दफा इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगे थे और इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में जिला स्तर पर पहली बार अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट