MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के भितरवार से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भितरवार में एक ही परिवार के तीन भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये मामला भितरवार ब्लॉक के करहिया थाना क्षेत्र का है। तालाब ग्राम करहिया के पास गोलेश्वर मंदिर के पास बना हुआ है जहां ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छाया है।
ग्राम पंचायत की लापरवाही से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तालाब का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन वहां कोई भी सेफ्टी नहीं थी और ना ही कोई बॉउंड्री वॉल मौजूद थी। इस वजह से इस हादसे को ग्राम पंचायत की लापरवाही मानी जा रही है क्योंकि वहीं इस तालाब का निर्माण कार्य करवा रहा है। इस लापरवाही की वजह से तीन मासूमों की जान चली गई। प्रशासन को जैसे ही इस हादसे की सुचना मिली, तुरंत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तीनों भाइयों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया।
इस हादसे की वजह से परिवार के साथ-साथ पूरे ग्राम में मातम छा गया। हादसे को लेकर ग्राम पंचायत की लापरवाही मानी जा रही है। क्योंकि प्रशासन द्वारा आदेश मिलने के बाद भी खुले तालाब और बावड़ियों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया गया। जिसका खामिजा आज एक परिवार और पूरे गांव को भुगतना पड़ रहा है। अभी इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।