Singrauli News: महिला का शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, 15 किमी पैदल चले परिजन, मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को भेजा नोटिस

सिंगरौली में मृतक महिला का शव ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। इस वजह से वह 15 किलोमीटर तक खाट के जरिए आगे बढ़े। मामला सामने आने के बाद मानव अधिकार आयोग ने सिंगरौली कलेक्टर से जवाब मांगा है।

Singrauli News: सिंगरौली जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर मृत महिला के परिजनों द्वारा शव को खाट पर रखकर 15 किमी तक पैदल लेकर जाने का मामला सामने आया है। जिले के सरई थानाक्षेत्र के बांध पहाड़ गांव में एक महिला की मौत हो गई थी। मृत महिला अपने गांव से मामा के यहां बतौर मेहमान आई थी।

परिजनों ने शव को उसके पैतृक गांव ले जाने केे लिये एंबुलेंसको फोन लगाया, पर एंबुलेंस नहीं मिली, तो परिजन शव को खाट पर लेकर 15 किमी दूर मृत महिला के गांव ले जाने के लिये आगे बढ़े। आधे से अधिक रास्ता तय करने के बाद घोघरा गांव के सरपंच ने खुद के वाहन से परिजनों व शव को उनके गांव तक पहुंचाया।

एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण उपजी इस अप्रिय परिस्थिति पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में कलेक्टर सिंगरौली से प्रकरण की जांच कराकर प्रतिवेदन मांगा है।