MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की काउंटिंग कल, सुबह 8 बजे से शुरु होगी गिनती, अनुपम राजन ने दी जानकारी

MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभ सीटों की काउंटिंग कल होगी। जहां पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। इसे लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

Saumya Srivastava
Published on -
Lok Sabha Election 2024

MP Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है अब बारी रिजल्ट की है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कल (4 जून) को होने वाली मतगणना को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभ सीटों की काउंटिंग होगी। जहां पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। इधर गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्था की गई है।

मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में सुबह 8 बजे से गिनती होगी। जहां Evm की गिनती भी 8 बजे से शुरू होगी। इधर 29 जिलों में पोस्टल बैलेट की गिनती अलग अलग कमरों में होगी। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर व्यवस्था की गई है इसके साथ ही मेडिकल फायर ब्रिगेड की भी की गई है व्यवथा है। किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा रखी गई है। सेंट्रल फोर्स और स्टेट पुलिस रखेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। इधर 3rd रेंडमाइजिंग सुबह 5 बजे से होगी। सुरक्षा के लिए 10 हजार डिस्ट्रिक्ट पुलिस बल, 18 सेंट्रल फोर्स, 45 SAF की टीम लगी है।

116 केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी गिनती

मतगणना करने वाले कर्मचारियों को सुबह 5 बजे पता चलेगा कि उनका काउंटिंग टेबल कौन सा है। इस बात का जोर दिया गया कि काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड आदि इलेक्ट्रानिक समान नहीं ले जाएं। वहीं इन मतगणना स्थल पर 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनकी निगरानी में गिनती की जाएगी। पोस्टल बैलेट आसानी से पहुंचने के लिए पोस्टमैन की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे तक आने वाले सभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना स्थल तक मशीनों को पहुंचने के लिए कर्मचारियों को ड्रेसकोड दिया गया है ताकि किसी तरह कि कोई गड़बड़ ना हो। सभी जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी

दतिया में 12 राउंड में होगी काउंटिंग

इस बार के लोकसभा चुनाव में 35 हजार 211 ऐसे वोटर्स हैं जिन्होंने होम वोटिंग की है, 12 हजार 816 विकलांगो ने होम वोटिंग की है, जिसमें 1432 लोगों ने घर से वोट दिया, 37573 सर्विस वोटर्स है। मतगणनी केंद्र पर कुल 3883 टेबल लगाई हैं जिसमे से पोस्टल बैलेट के लिए 242 टेबल की व्यवस्था है। इस बार सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग पवई विधानसभा में होगी, दतिया में 12 राउंड की सबसे कम काउंटिंग होगी। वहीं पोस्टल बैलेट की बात करें तो सबसे अधिक पोस्टल बैलेट 8349 भिंड में औरसबसे कम पोस्टल बैलेट दमोह में 2154 है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News