Sun, Dec 28, 2025

Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी! किसानों-कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
आज मोहन कैबिनेट बैठक में ‘अन्नदाता मिशन’ के प्रस्ताव लेकर चर्चा हो सकती है। इसमें किसानों से जुड़ी सभी विभागों की योजनाओं को मिशन के तहत लाया जाएगा।
Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी! किसानों-कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

Mohan Cabinet Meeting 2025 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक मंत्रालय में दोपहर 3 बजे होगी जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। इसमें सबसे खास अन्नदाता मिशन का प्रस्ताव है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन व वेतन को लेकर भी फैसला हो सकता है। चुंकी बीते दिनों सीएम ने कहा था कि अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र होगी। प्रदेश के लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। शीघ्र ही कैबिनेट बैठक में निर्णय होगा।

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी?

  • किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अन्नदाता मिशन लागू करने का प्रस्ताव। योजना में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की समिति बनेगी।जो सभी संबंधित योजनाओं की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित करेगी।
  • फसल बीमा योजना को और प्रभावशाली बनाने के लिए नई पहल और प्रावधानों पर चर्चा।
  • राज्य की सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त संसाधनों और योजनाओं पर विचार।
  • किसानों को सस्ती और समय पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नई रणनीति।
  • कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे जैसे वेतन, स्थानांतरण नीति और सेवा शर्तों पर भी चर्चा हो सकती है।
  • राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य हुए अनुबंध की कार्ययोजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

सीएम मोहन यादव मंगलवार कार्यक्रम

  • सीएम मोहन यादव सुबह 11:50 पर विधायक सभागृह बड़बड़ जिला रतलाम पहुंचेंगे।
  • 11.50 मिनट पर वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित होगा। अधिवेशन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • मुख्यमंत्री दोपहर 2:40 पर मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
  • शाम 4:15 से 4:50 तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है।