MP News : सावधान! चौकीदार जागते रहो, सीरियल किलर का खौफ, अब तक 4 की हत्या

Published on -
MP news , sagar

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) से हाल ही में एक सनसनी खेज वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है सागर में एक साइको किलर लगातार चौकीदारों की जान ले रहा है। हाल ही में 4 चौकीदारों की एक ही स्टाइल में मौत होने के बाद सागर शहर के कैंट तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं ये मामला तेजी फैलता जा रहा है। दरअसल, एक साइको सीरियल किलर ने एक ही तरीके से दो चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया।

इस बात को अब पुलिस भी नकार नहीं रही है। पुलिस ने भी ये मान लिया है कि इस हत्यकांड के पीछे किसी सायको सीरियल किलर का हाथ है। एक ही इंसान के द्वारा ये हत्या एक ही स्टाइल में की गई है। वह लगातार शहर के सभी चौकीदारों की निशाना बना रहा है। खास कर उन लोगों को जो ड्यूटी के दौरान सोए हुए पाए जा रहे हैं। लगातार हो रही चौकीदारों की हत्या से शहर में दशहत का माहौल बना हुआ है।

पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 2016 के संशोधित वेतन मैट्रिक्स पर मिलेगा पेंशन-पारिवारिक पेंशन सहित अन्य भत्ते का लाभ, CM की बड़ी घोषणा

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें देखा गया है कि एक व्यक्ति ने सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहनी हुई है। इस सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस ने एक स्कैच बनवाया है। उसी के आधार पर अब इस सीरियल किलर की तलाश की जा रही है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस को एक ही आरोपी को जानकारी मिली है।

इस शख्स को मोतीनगर थाने इलाके में देखा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही एक चौकीदार का शव मिला था। ये कैंट थाना अंतर्गत भैंसा में एक वर्कशॉप के अंदर मिला था। इस शव को पत्थर से सिर कुचली हालत में देखा गया। वहीं उसके पास से मोबाइल भी नहीं मिला। इतना ही नहीं पुलिस को इसी तरह का एक और चौकीदार का शव कल सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के अंदर मिला।

कर्मचारी पुलिसकर्मियों को सीएम का बड़ा तोहफा, उम्र सीमा में वृद्धि, वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी सहित प्रमोशन- नए भत्ते का मिलेगा लाभ

इसके पास से भी मोबाइल लापता था। पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। इसके अलावा भी पुलिस को और शव मिले। एक व्यक्ति का मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में निर्माणाधीन मकान में से मिला। हालांकि ये जिंदा मिला जिसके बाद उस व्यक्ति को भोपाल रेफर कर दिया गया। इन सब मौत के मामले के बाद पुलिस को एक ही व्यक्ति पर शक है वो वह सीरियल किलर है।

क्योंकि सबसे पहले 1 मई के दिन मकरोनिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे सोते समय भी एक चौकीदार की मौत हो गई। जिसका शव भी इसी हालत में मिला। जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि उनके हाथ एक अहम् सबूत लगा है। जल्द ही उसकी गिरफ़्तारी हो जाएगी। हालांकि पुलिस का ये भी मानना है कि एक व्यक्ति के साथ कई और लोग भी मिले हुए हो सकते हैं।

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News