MP News: अयोध्या से राम मंदिर के दर्शन कर वापस छिंदवाड़ा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे चौरई में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा सोयाबीन प्लांट के पास हुआ जहां बस पलट गई और करीबन 21 यात्री घायल हो गए, इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। SDM प्रभात मिश्रा, SDOP सौरव तिवारी और SP अजय पांडे मौके पर पहुंचे।
बस का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब बस केंद्रीय विद्यालय के पास से गुजर रही थी। सामने से आ रहे ट्राले ने अचानक गलत तरीके से कट मारा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। ट्राले के गलत कट मारने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई। इस दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन में तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।
राहत कार्य जारी
27 नवंबर को छिंदवाड़ा से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप काशी विश्वनाथ और अयोध्या के दर्शन के लिए निकला था। इस हादसे की चपेट में जो बस आई है, वह राहुल बस सर्विस की बताई जा रही है, इसमें श्रद्धालु सवार थे। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और प्रशासन पूरी तरह से राहत कार्य में जुटा हुआ है।