MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Khargone News : इंदौर से लेकर खरगोन तक चोरी करने वाली बच्चा गैंग गिरफ्तार, 11 बाइक समेत 10 मोबाइल जब्त

Written by:Ayushi Jain
Published:
Khargone News : इंदौर से लेकर खरगोन तक चोरी करने वाली बच्चा गैंग गिरफ्तार, 11 बाइक समेत 10 मोबाइल जब्त

Khargone News : इन दिनों मध्यप्रदेश में लगातार चोरी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बच्चों के साथ-साथ महिलाओं का गिरोह चोरी की घटनों को अंजाम दे रहा है। अभी हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि खरगोन पुलिस ने एक नाबालिगों की गैंग को पकड़ा है, जो इंदौर से लेकर धार, खरगोन तक मोबाइल की चोरी करते हैं। इतना ही नहीं इस गिरोह के पास से पुलिस को 11 बाइक और 10 मोबाइल मिले हैं जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

इस गिरोह के पास से पुलिस को एरोड्रम थाना क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ियां भी बरामद हुई है। नाबालिगों के गिरोह को लेकर लगातार पुलिस के पास खबरें आ रही थी जिसके बाद इस मामले में जांच कर पुलिस ने आज इस ज्ञान को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गैंग में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां चुराना कबूल किया गया है। जिसमें से 11 गाड़ियां तो पुलिस ने जब्त कर ली है। बाकी की गाड़ियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह नाबालिग बच्चों की गैंग मोबाइलों की ज्यादा चोरी करती थी। आम जनता को अपना शिकार बना कर हाथ साफ करने का काम काफी लंबे समय से करती आ रही है। इतना ही नहीं महिलाओं का गिरोह भी लोगों को लूटने में लगा हुआ है।

पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि नाबालिग बच्चों की गैंग करीब 1 साल से इंदौर में सक्रिय थी। अब तक उन्होंने कई गाड़ियां और मोबाइल चोरी की हैं। जिसकी जानकारी अभी पुलिस जुटाने में लगी हुई है। सभी को अभी पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी की गई गाड़ियां और मोबाइल मिलने की संभावना पुलिस ने जताई है।