MP News : मध्य प्रदेश के कई कर्मचारियों ने सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों में मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर ली है। डीए-भत्ते से लेकर कई मांगे कर्मचारियों द्वारा की जा रही है जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है।
ऐसे में अब 20 अप्रैल के दिन मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन करीब 5 संगठनों द्वारा सौंपा जाएगा। इन 5 संगठनों में मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन शामिल है।
ये सभी 20 अप्रैल के दिन भोजन अवकाश के समय सतपुड़ा भवन भोपाल पर एकत्रित होकर अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन राज्य मंत्रालय पर सौपेंगे। इसकी जानकारी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में दी गई है।
MP News : ये है कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगें
बता दे, 17 सूत्री मांगों में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय दर और केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता/सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत, पिछले कई सालों के एरियर का बकाया देने, सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन और अन्य भत्ते प्रदाय करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने, पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त करने, कर्मचारियों की पदोन्नति समय मान वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की वेतन विसंगति टैक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती करने, आउट सोर्स प्रथा बंद करने, पेंशन हेतु 25 साल की सेवा पूरी पेंशन हेतु गणना में लेने, संविदा और स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति/नियमित वेतनमान देने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर मांगे नहीं मानी गई तो 29 अप्रैल 2023 के दिन राजधानी भोपाल में नीलम पार्क जहांगीराबाद में विशाल धरना दिया जाएगा।