MP News : मध्य प्रदेश के मुरैना से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि साक्षी फूड फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रक्षाबंधन के दिन यानी बुधवार सुबह हुआ है। जिन पांच मजदूरों की गैस रिसाव की वजह से मौत हुई है उनमें से तीन सगे भाई हैं। वहीं कई अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सबसे पहले मृतकों के शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान राम अवतार टिक टोली गांव के रहने वाले, रामनरेश भी टिक टोली गांव के रहने वाले, धीर सिंह टिक टोली गांव के रहने वाले, राजेश घुरैया वसई गांव के रहने वाले, गिरिराज घुरैया वसई गांव के रहने वाले से हुई है। वहीं फैक्ट्री को भी तुरंत खाली करवाया गया।
ये है पूरा मामला
मुरैना की साक्षी फूड फैक्ट्री में दो मजदूर करीब 9 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसके अंदर उतरे थे। लेकिन टैंक में जहरीले गैस का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से दोनों मजदूरों को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत होने लगी, जब उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई तो एक मजदूर और टैंक में उतर कर उन्हें बचाने के लिए चला गया।
ऐसे में करीब 5 मजदूर टैंक के अंदर उतर गए और पांचों की जहरीली गैस के रिसाव की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे अन्य मजदूरों को भी सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे ही यह हादसा घटित हुआ तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके पास पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच करना शुरू की। अभी इस मामले की जांच जारी है।