खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP News) में इन दिनों काफी ज्यादा बारिश (Rain) हो रही है। इस वजह से सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। अभी ये खबर सामने आई है कि मध्यप्रदेश के मोरटक्का (mortakka) में नर्मदा (Narmada River) का जलस्तर बढ़ने की वजह से मोरटक्का ब्रिज से आवागमन बंद कर दिया गया है। दरअसल, नर्मदा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।
इसको देखते हुए इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेटों को खोल दिया गया है, वहीं पानी की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। जिसके चलते अब ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट पर पानी पानी हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मोरटक्का में नर्मदा का जल स्तर खतरे से ज्यादा बढ़ने की वजह से प्रशासन ने इंदौर-इच्छापुरा राजमार्ग से गाड़ियों की आवाजाही रात साढ़े आठ बजे से रोक दी है। अभी तक यहां पर आवागमन बंद है।
इतना ही नहीं अगर जल स्तर ठीक नहीं हुआ तो जल्द ही छोटे वाहनों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस मामले को लेकर हर स्थिति में जिला प्रशासन और बांध प्रबंधन नजर बनाए हुए है। आपको बता दे, इस सीजन में पहली बार बाधों से 15 हजार क्यूमेक्स पानी को छोड़ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन और बांध प्रबंधन द्वारा उद्घोषणा केंद्र से अलर्ट की चेतावनी दी है। पानी के जल स्तर को देखते हुए मोरटक्का के आसपास निचली बस्ती को भी खाली करवाया जा रहा है। क्योंकि यहां पानी घुसने की आशंका है।
लगातार नजर रख रहे है –
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के मुताबिक, नर्मदा में उफान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस पर नर्मदा के जलस्तर पर नजर टिकी हुई है। दरअसल, मोरटक्का में नर्मदा पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात्रि 11 बजे ओम्कारेश्वर बांध के गेटों की ऊंचाई बढ़ा कर कुल ओपनिंग 72 मीटर, गेटों की कुल संख्या 18 (3 गेट 6 मीटर, 3 गेट 5.5 मीटर, 1 गेट 5 मीटर, 2 गेट 4.5 मीटर , 2 गेट 4 मीटर, 1 गेट 3.5 मीटर, 2 गेट 3 मीटर, 1 गेट 2.5 मीटर, 1 गेट 2 मीटर, 1 गेट 1 मीटर तथा 1 गेट 0.5 मीटर) कुल गेटों की ऊंचाई 72 मीटर जिससे नदी में कुल प्रवाह 16200+ 0 =16200 Cumec. हो जाएगा।