इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA Raid) की टीम द्वारा पी एस आई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तीन लीडर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम द्वारा इंदौर से पकड़ा गया है। इसकी जानकारी एडिशन पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगन ठाकर ने दी है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम द्वारा आज सुबह देश भर में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान कई दस्तावेजों की जांच भी की गई।
Raju Srivastava Funeral : दिल्ली के निगमबोध घाट पर दी जाएगी राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई
वहीं टीम को टेरर फंडिंग से जुड़े दस्तावेज समय साहित्य मिलने की जानकारी भी मिली है। इतना ही नहीं बताया गया है कि खरगोन में हुई दंगों में भी पीएफआई शामिल थी। इसके अलावा उज्जैन में 17 फरवरी 2021 को पीएफआई ने स्थापना दिवस में आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया था। इस वजह से भी अब यह एनआईए की रिमांड पर है। सिर्फ इतना ही नहीं इंदौर में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में भी पीएफ का हाथ बताया जा रहा है।
हालांकि जिन लोगों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी उन पर कार्यवाही की जा चुकी है। बड़ी बात तो यह है कि पीएफआई को मालवा निमाड़ के इलाकों में काफी ज्यादा एक्टिव बताया गया है। ऐसे में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगातार इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अब तक इंदौर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी भी इसकी जांच लगातार जारी है हो सकता है और भी अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।