MP Online Fraud : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में लगातार अपराध और ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ठगी की वारदात को अंजाम देने की खबरें सामने आ रही है। अभी हाल ही में बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एमपी ऑनलाइन के सैकड़ो फर्जी खातों को पुलिस द्वारा फ्रीज करवाया गया है।
ऐसे आगे बढ़ रहा ठगी का कारोबार
दरअसल, शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोजाना क्राइम ब्रांच में करीब 30 से 40 शिकायतें पहुंच रही है। जिसको देखते हुए इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई तो यह बात सामने आई की छोटे-मोटे कम करने वाले व्यक्तियों से किराए पर खाता लेकर उसका उपयोग किया जा रहा है। ठीक इसी तरह एमपी ऑनलाइन के कई खाते इसी तरह से चलाए जा रहे हैं।
कमीशन के लालच में MP Online के खातों में लिए जा रहे पैसे
कमीशन के लालच में खातों में पैसा लेकर नकद पैसा दिया जा रहा है। इंदौर में भी ठगों के एजेंट सक्रिय हैं। ठगी का पैसा इंदौर में एमपी ऑनलाइन के खातों में जा रहा है। दरअसल, एमपी ऑनलाइन के खातों में पहले पैसे आए उसके बाद उन्हीं खातों से पैसा निकल कर नकद में दिया गया।
जब इस बात को लेकर एमपी ऑनलाइन वालों से पूछताछ की गई तो ये बात सामने आई कि कमीशन की वजह से ऐसा क्या गया। इतना ही नहीं पैसे लेने वालों से कोई प्रूफ भी नहीं मांगे गए। इस वजह से पुलिस ने सैकड़ों खातों को फ्रीज करवा दिया। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक बैठक भी बुलाई। इस बैठक में आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएंगे।