भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (MP Pre Nursing Selection Test) के लिए कैंडिडेट्स 5 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। जिसकी घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board), भोपाल (Bhopal) की ओर से प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (MP Pre Nursing Selection Test) आयोजित की जाएंगी। इस टेस्ट के माध्यम से बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) करने वाले कैंडिडेट्स को राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन (Admission in nursing colleges) दिया जाएगा। बता दें कि प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MP Pre Nursing Selection Test) के लिए 540 सीटें निर्धारित की गई है।
एग्जाम की तारीख और प्रक्रिया
एमपी प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (MP Pre Nursing Selection Test) 06 और 07 फरवरी 2021 को दो पालियों में होगा। 7 बजे से 8 बजे तक पहली पाली का एग्जाम होगा, वहीं दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दूसरी पाली का एग्जाम होगा।
जानें जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05-01-2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19-01-2021
- आवेदन में संशोधन प्रारंभ करने की तिथि – 05-01-2021
- आवेदन पत्र में संधोधन की अंतिम तिथि – 24-01-2021
- परीक्षा तिथि – 06 और 07 फरवरी 2021
फीस प्रोसेस
- अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – 400 रुपए
- ओबीसी/एससी/एसटी व डिसएबल के लिए – 200 रुपए
पदों की संख्या
- मध्यप्रदेश फ्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए 540 सीटें निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता
फ्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 55 प्रतिशत के साथ 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसमें रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
आयु सीमा
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 से 28 साल रखी गई है।