MP Rail News : मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने सतना, कटनी, जबलपुर, खंडवा, इटारसी, रतलाम के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।वही खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन के लिए पांच जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।
मई में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का रूट शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 07:20 बजे, कटनी 08:35 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, पिपरिया 12:00 बजे, इटारसी 13:30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 00:45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मई से शुरू हो गई है और 30 जून 2024 तक चलेगी।यह गाड़ी रास्ते में यह दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23:00 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:02 बजे, जबलपुर 02:30 बजे, कटनी 04:50 बजे, सतना 07:00 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 02:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 मई से शुरू हो गई है और 2 जुलाई 2024 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल 16 मई 2024 से 29 जून 2024 तक प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा कैंट से 23.30 बजे चलकर अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।यह दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास तथा फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से 17.30 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।बुकिंग आज 15 मई से शुरू होगी।इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 5 कोच तथा जनरल श्रेणी के 14 कोच रहेंगे।
जून में चलेगी भारत गौरव दर्शन ट्रेन
- मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) 5 जून से रानी कमलापति स्टेशन से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ शुरू करने जा रहा है।जो खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन कराएगी।
- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन सहित सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा स्टेशन होते हुए गुजरेगी। 11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटू श्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
- इसमें एसएल-इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 18,110 रुपए, 3 एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 28,650 रुपए और 2 एसी-कंफर्ट श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपए का खर्च उठाना होगा।इस यात्रा के लिए इच्छुक पर्यटक अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते ।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े
- 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून और 29 जून को (02 ट्रिप) तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक रविवार) 23 जून तथा 30 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी।
- 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) 21 जून और 28 जून को (02 ट्रिप) तथा 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून एवं 29 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी। पहले इन ट्रेनों को 15 जून, 16 जून और 14 जून,15 जून तक ही अधिसूचित किया गया था।
- गाड़ी संख्या 06226 योगनगरी ऋषिकेश से हुबली स्पेशल दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई के अलावा अब 06 और 13 जून को भी फेरे लगाएगी। यह 17:55 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होकर तीसरे दिन 17:30 बजे हुबली पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।