MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, सतना-खंडवा-हरदा- जबलपुर से होकर चलेगी ये 4 वीकली स्पेशल ट्रेंनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, सतना-खंडवा-हरदा- जबलपुर से होकर चलेगी ये 4 वीकली स्पेशल ट्रेंनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

MP Summer Special Train 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने  01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति  और गाड़ी नंबर 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा- रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से मैसूर और सरहसा के लिए अप्रैल से चलाई जाएगी। मैसूर के लिए 15 ट्रिप और सहरना के लिए 10-10 ट्रिप चलेगी। यह मध्य प्रदेश के भोपाल, सतना, नर्मदापुरम, जबलपुर, सतना, कटनी, इटारसी, खंडवा और हरदा में ठहराव लेकर चलेगी।

ऐसा रहेगा रूट शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18.04.2024 से 25.07.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी नंबर 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक ( प्रत्येक सोमवार ) को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना होगी।शाम 5.40 बजे नर्मदापुरम, शाम 6.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (मंगलवार) दोपहर 3.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से शाम 6.30 बजे प्रस्थान करेगी।मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (बुधवार) शाम 6.35 बजे इटारसी, शाम 7.20 बजे नर्मदापुरम और रात 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी।
  • इस गाड़ी (Special Train) में 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।रास्ते में यह गाड़ी (Special Train) दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।