एमपी रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रतलाम-जबलपुर-भोपाल-उज्जैन से होकर जाएगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09124 आसनसोल-रतलाम स्पेशल आज बुधवार को 10.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी , सतना में रुकेगी।

Pooja Khodani
Updated on -
Railway

MP Rail News 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने आज 24 अप्रैल से एमपी के रास्ते से कई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसमें आसनसोल-रतलाम स्पेशल, सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल है।यह ट्रेन भोपाल , सतना, जबलपुर,, रतलाम, कटनी, नीमच, उज्जैन, इटारसी, खंडवा और उज्जैन में ठहराव लेकर चलेगी।

एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09124 आसनसोल-रतलाम स्पेशल आज बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 10.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी , सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
  • गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 15.45 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 22.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
  • गाड़ी संख्या 09014 मालदा टाउन – पालधी स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 15.00 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.00 बजे पालधी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
  • गाड़ी नं. 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 18.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन खंडवा, इटारसी, सतना, जबलपुर, कटनी में रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
  • गाड़ी संख्या 01419 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक आज 24.04.2024 एवं 28.04.2024 को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे इटारसी, 21.45 बजे भोपाल, अगले दिन 00.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.50 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाडी संख्या 09655, अजमेर-उज्जैन साप्ताहिक स्पेशल  27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन अजमेर से शनिवार को 22.10 बजे रवाना होकर रविवार को 08.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी।इसमें 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
  • गाडी संख्या 09656, उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल  28 अप्रैल से 30 जून तक 10 राउंड में उज्जैन से रविवार को 13.30 बजे रवाना होकर 23.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम व बडनगर स्टेशनों पर रहेगा।
  • गाडी संख्या 09657, अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल  28 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन अजमेर से रविवार को 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी।इसमें 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
  • गाडी संख्या 09658, दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक 10 ट्रिप में दौंड से सोमवार को 23.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद पर ठहराव करेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

a


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)