मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, 6 जनवरी तक 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें रूट-शेड्यूल

mp rail news

MP Railway/Indian Railway : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। नई रेलवे लाइन बिछाने और कई रूटों पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते भोपाल, इंदौर, रतलाम, रीवा समेत कई जिलों से होकर जाने वाली 38 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। यह ट्रेनें 27 जनवरी से 6 जनवरी के बीच अलग अलग दिन रद्द रहेंगी।यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर मोबाइल पर गाड़ी का सही स्टेटस चेक करने के बाद ही टिकिट बुक करें।

27 से 6 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक अपने सोर्स स्टेशन से निरस्त
  • गाड़ी संख्या 19323-24 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त ।
  • गाड़ी संख्या 19339-40 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक
  • गाड़ी संख्या 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 14115-16 प्रयागराज जंक्शन-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 29 दिसंबर को।
  • गाड़ी संख्या 12719 हैदराबाद से जयपुर को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 1 जनवरी और 3 जनवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 12719 जयपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन 29 दिसंबर और 3 जनवरी को जयपुर से कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 17019-20 हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 2 जनवरी को।
  • गाड़ी संख्या वाराणसी गांधीनगर एक्सप्रेस ट्रेन 22467-68 को 27, 28 दिसंबर और 3-4 जनवरी को।
  • गाड़ी संख्या वाराणसी  इंदौर एक्सप्रेस 20415-16 को 31 दिसंबर और 1 जनवारी को।
  • गाड़ी संख्या इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20413-14 28, 29 दिसंबर, 2, 3, 4 और 5 जनवरी को।
  • फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस (20973-74) 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024 को ।
  • नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22175-76 ) 28, 29 दिसंबर फिर 4 और 5 जनवरी 2024 को ।
  • इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313-14) 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को अपने इंदौर और पटना ।
  • इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321-22) 30 दिसंबर और 1 जनवरी को अपने इंदौर स्टेशन से तो वहीं 19322 पटना से कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11703  रीवा एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 31 दिसंबर, 2 जनवरी और 4 जनवरी को रीवा से कैंसिल रहेगी।
  • डा. अंबेडकर नगर से रीवा को चलने वाली 11704 रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को रद्द
  • जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 02133-34 को 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त।
  • ट्रेन नंबर 07115-16 हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 04715-16 बीकानेर से साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 2 जनवरी को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल किया गया है।

नोट- यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News