MP School Student Uniform : मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से आठवी के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों में गणवेश प्रदाय करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। इसके तहत प्रदेश के 30 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणवेश के लिए 600 रूपये प्रतिदर से राशि प्रदाय की जायेगी।
दरअसल, एमपी के 22 जिलों में गणवेश वितरण की कार्यवाही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जा रही है। इसके लिए स्व-सहायता समूहों को 15 मार्च तक नि:शुल्क गणवेश उपलब्ध कराये जाने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिये गये है। चुंकी प्रदेश के 30 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणवेश की राशि विद्यार्थियों के खातों में जमा कराई जायेगी।
छात्रों को बैंक खाते में भेजी जाएगी 600 रुपए राशि
प्रदेश के सीएम राईज स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को गणवेश विद्यालय द्वारा प्रदाय किये जायेंगे। इन जिलों में विद्यार्थियों के बैंक खाते में गणवेश की राशि 600 रूपये प्रतिदर से प्रदाय की जायेगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है।
शिक्षा पोर्टल में मॉड्यूल तैयार
सरकारी स्कूलों में गणवेश का वितरण सुव्यवस्थित तरीके से हो सके, इसके लिये “शिक्षा पोर्टल में गणवेश वितरण प्रबंधन मॉड्यूल” तैयार किया गया है। शासकीय शालावार छात्रों की सत्यापित सूची विकासखंड स्तर पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।
नि:शुल्क प्रवेश ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में सत्र 2024-25 में नि:शुल्क प्रवेश ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन के बाद आवेदन की पावती और मूल दस्तावेज लेकर चयनित जनशिक्षा केन्द्र पर 5 मार्च तक सत्यापन कराने के लिये कहा गया है। नियत तारीख के बाद सत्यापन न होने की दशा में आवेदन स्वत: ही निरस्त हो जायेगा।
सरकारी स्कूलों में गणवेश प्रदाय करने के संबंध में निर्देश
राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को लिखा पत्र#JansamparkMP@schooledump
RM : https://t.co/yXkeGYSfVX pic.twitter.com/vLA0DsgJBw— Jansampark jabalpur (@jansamparkjpb) March 1, 2024