MP Tourism : हनीमून के लिए बेस्ट है एमपी की ये 5 लोकेशन, जानें खासियत

Published on -
MP Tourism, Honeymoon Destinations In MP

MP Tourism : नए साल में अगर आपकी शादी होने वाली है या 2022 में हो चुकी है और आप हनीमून के लिए अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो एमपी की कुछ लोकेशन बेस्ट साबित होगी। एमपी में कुछ खास लोकेशन है जहां आप हनीमून प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको एमपी की कुछ बेहतरीन लोकेशन बताने जा रहे हैं जहां आप शादी के बाद हनीमून प्लान कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –

ये है एमपी की 5 बेस्ट लोकेशन –

पंचमढ़ी –

डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम पंचमढ़ी का है। मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी को एमपी का कश्मीर कहा जाता है। यहां दूर-दूर से लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। हनीमून के लिए पंचमढ़ी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आपको तरह तरह की एक्टिविटी करने के साथ ही सर्दियों के मौसम में फॉग का लुफ्त उठाने को मिलता है। साथ ही यहां कई झरने हैं जहां का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है। आपको बता दें यहां आने के लिए आपको आने राजधानी भोपाल के राज भोज एयरपोर्ट पर आकर वहां से आपको पिपरिया रेलवे स्टेशन जाना होगा। उसके बाद सड़क मार्ग से पंचमढ़ी का सफर तय करना होगा।

जुराहो –

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बना खजुराहो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। यहां ज्यादातर हिंदू मंदिर है। खजुराहो को अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग घुमने के लिए और प्राचीन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटक खजुराहो में बने कामसूत्र या काम क्रीड़ाओं की कला को देखने के लिए आते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

भेड़ाघाट –

जबलपुर के भेड़ाघाट को एमपी का बेस्ट डेस्टिनेशन माना गया है। यहां कम बजट में रिजॉर्ट होटल मिल जाती है। साथ ही हनीमून के लिए भी ये जगह बेस्ट है। क्योंकि यहां आपको सिर्फ भेड़ाघाट ही नहीं, बल्कि जबलपुर की सभी जगह एक्सप्लोर करने को मिल रही है। कम बजट में आप यहां की सब जगह अच्छे से घूम सकते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान –

अगर आप वाइल्ड लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आप नेचर के साथ ही वाइल्ड लाइफ का मजा ले सकते हैं। यहां आपको जंगल में बाघ आसानी से देखने को मिल जाते हैं। ये 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां आप एयरपोर्ट से या फिर उमरिया रेलवे स्टेशन से आ सकते है। साथ ही यहां आपको कम बजट में बेस्ट रिजॉर्ट और होटल मिल जाएंगे।

भोपाल –

हनीमून के लिए भोपाल भी टॉप डेस्टिनेशन में गिना जाता है। भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है। यहां लेक में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं साथ ही लेक पर लहरों का आनंद ले सकते हैं। भोपाल में कई सारी जगह घुमने के लिए आपको मिल जाएगी। यहां बड़े बड़े मॉल भी है। साथ हो होटल भी आपको कम बजट में मिल जाएगी।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News